झांसी। NCRMS की बैठक में कानपुर के पनकी धाम रेलवे स्टेशन के निकट ट्रैक मैन खलासी रमेश यादव द्वारा मंगलवार की सुबह ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी करने पर दुख व्यक्त किया गया। इस मामले में संघ के पदाधिकारियो ने मौके पर पहुंच कर बताया कि साले की शादी में छुट्टी के लिए रमेश ने आवेदन किया था लेकिन उसे अवकाश नहीं मिला। इससे वह व्यथित था। अध्यक्ष आर डी शर्मा और महामंत्री एम स निरंजन ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि ट्रैकमैन की आत्महत्या कर लेने की दुखद खबर से मन विचलित है। यह गंभीर मामला है। कार्यकारी अध्यक्ष रूपम पाण्डेय ने कहा कि NCRMS इस मामले को उच्च स्तर पर उठाएगा तथा ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार मान्यता प्राप्त यूनियन है क्योंकि उनके वेतन से कटकर चंदा मिला जाता है और उनके पदाधिकारी AC कमरों में बैठकर मजा लेते है और चमचागिरी में व्यस्त है। रेलवे में आज भी ट्रैकमैन को ये गुलाम मानते हैं। 1947 से पहले वाले अंग्रेज़ railway में आज भी हैं। सभी कर्मचारियो को एकजुट होकर ज़वाब देना पड़ेगा, तब जाकर ट्रैकमैन को इन्साफ मिलेगा। बैठक मे ऊषा शुक्ला, सभाजीत चौबे आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी कार्यकारी अध्यक्ष रूपम पाण्डेय ने दी है।