– शनिवार को दिनभर चली बैठक के बाद रवाना किये गये जिम्मेदार

झांसी। झांसी के बबीना विधानसभा से दोबारा कमल खिलाने को लेकर शनिवार का दिन भाजपाईयों ने रणनीति में गुजार दिया। दिनभर चली बैठक के बाद देर शाम सभी क्षेत्र प्रभारियों को उनके इलाकों के लिये रवाना कर दिया गया। कमलमय बबीना संकल्प को लेकर भाजपाइयों को जोश सातवें आसमान पर दिखा। क्षेत्र प्रभारियों ने बताया कि हर हाल में भाजपा प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा को भारी मतों से जीत दिलाकर  योगी आदित्यनाथ को दुबारा सीएम बनाना उनका लक्ष्य है। उधर उम्मीदवार राजीव सिंह पारीछा व्यक्तिगत तौर पर लोगों से आर्शीवाद लेते रहे। उन्होने बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा ही देश-प्रदेश और क्षेत्र का विकास कर सकती है। अन्य दल केवल अपना विकास करते है।

बबीना विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की दुबारा जीत के लिये शनिवार को दिनभर मंथन चला। इस मंथन के दौरान बूथ, सेक्टर और ब्लाक स्तर पर भाजपा नेताओं की जिम्मेदारी तय की गयी। इसमें बरूआसागर क्षेत्र के लिये भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव श्रृंगीऋषि, शिवा झा, राजपाल, अम्बवाय में पूर्व विधायक कृष्णपाल सिंह राजपूत, पूर्व सदस्य जिला पंचायत वीरेन्द्र प्रताप सिंह यादव, खैलार में दिंगत चतुर्वेदी, हरिओम सिंह बल्लेराजा, सुशील, बबीना में गोविन्द रायकवार, नरेन्द्र तिवारी, जयराम पाल, बैदौरा में पंचायत सदस्य गोलू माते बरल, वीरू यादव, हेमंत परिहार, रक्सा में अध्यक्ष सहकारी बैंक जयदेव पुरोहित, भूपेन्द्र परमार, बहादुर राय, बड़ागावं में अखिलेश श्रीवास्तव, दुर्ग सिंह उर्फ मोनू, बंगरा बंगरी में राजकांतेश पटेल, रामसिंह राजपूत, राघवेन्द्र पाल, चिरगांव में मनमोहन सिंह गुर्जर, राजू पाठक, प्रमोद सिंह, को इन क्षेत्रों के समस्त बूथों पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी गयी है। बूथों पर मत प्रयोग करने के लिए मतदाताओं को घर-घर जाकर संपर्क करने के लिये भी जिम्मेदारियां दी गयी। पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता के साथ -साथ समर्थकों और शुभचिंतकों को भी बूथों पर विभिन्न जिम्मेदारियों के लिये लगाया गया है। मतदाता पर्ची और मतदाताओं के नाम खोजने के लिये सहायता के लिये भी जिम्मेदारियां दी गयी है। वहीं भाजपा उम्मीदवार राजीव सिंह पारीछा ने व्यक्तिगत तौर पर लोगों से अपने लिये आशीर्वाद मांगा। वे दिनभर मोबाइल से लोगों से संपर्क साधता रहे। इन सभी तैयारियों से साफ है कि भाजपा किसी भी स्थिति में लापरवाही करने के मूड में नहीं है।