झांसी। एन सी आर एम यू की ई एम एस 2 स्टोर ब्रांच के प्रतिनिधि मंडल ने सचिव जगत पाल सिंह यादव के नेतृत्व में प्रयागराज से झांसी आए प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक कमलेश शुक्ला को मांगों संबंधित 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और विस्तार पूर्वक चर्चा।  श्री शुक्ल ने समस्यायों के शीघ्र निस्तारण का आश्वाशन दिया।

ज्ञापन के माध्यम से 1. ग्रुप सी, ग्रुप डी के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाय, 2. ग्रुप डी से कनिष्ठ लिपिक की परीक्षा जो दि.05.01.2022 को हुई थी का परिणाम शीघ्र घोषित किया जाए, 3. एन पी एस से ओ पी एस में आने वाले कर्मचारियों का कार्य अति शीघ्र पूरा किया जाय, 4. नगरा साइडिंग में न्यू कोच फैक्ट्री बनाने के कारण क्वार्टर तोड़े गए थे पर कोच फैक्ट्री की बाउंड्री तो बन गई है बाकी जगह खुले में मैटेरियल पड़ा है जिसके चोरी होने की संभावना रहती है के लिए उचित व्यवस्था की जाए, 5. विभिन्न डिपो में आयल टैंक स्थापित हैं जिनके निर्गम में मौसम के तापमान के अनुसार मात्रा में कमी एवं बढ़त होती रहती है जिसके लिए आई ओ सी ने +_4 पर्सेंट का वैरियेसन प्रमाण पत्र भी दिया है परंतु रेलवे के वेरिफिकेशन व आकस्मिक सतर्कता के इंस्पेक्शन में इसे नहीं माना जाता है एवम् कर्मचारियों को दंडनात्मक कार्यवाही का सामना करना पड़ता है अतः इसे ध्यान में रखते हुए ऐसा कार्यालय आदेश जारी किया जाय जिसके द्वारा आई ओ सी प्रमाणित 4 पर्सेंट का वैरिएशन को रेलवे के विभागों में मान्य किया जाय। प्रतिनिधि मंडल में शशी कपूर, मनोज, दिलीप राठौर, संजय तिवारी, हलीम आदि उपस्थित रहे।