ग्वालियर/झांसी। CPD टीम द्वारा ट्रैन सर्चिंग के दौरान ग्वालियर -मुरैना के मध्य गाड़ी क्र. 18237 ( छत्तीसगढ़ exp) में एक व्यक्ति को तकरीबन 03 किलो 500 ग्राम बजनी चाँदी के आभूषणों के पकड़ा गया। यात्री मौके पर चांदी के आभूषणों के संबंध में कोई बिल प्रस्तुत नही कर सका। अतः वैधानिक कार्यवाही करते हुए यात्री को मय चाँदी के आभूषणों के राज्य कर विभाग, ग्वालियर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। कर विभाग द्वारा आवश्यक जांच उपरांत रु 50,000/- जुर्माना लगाया गया। पकड़े गए यात्री का नाम अनुज रस्तोगी पुत्र अनिल रस्तोगी निवासी- माधव पुरम, जिला- मेरठ, उ.प्र बताया गया है।

कार्यवाही करने वाली टीम में रे.सु.ब. ग्वालियर पोस्ट के
उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत CPDT,  HC/शिवनंदन शर्मा, DW/GWL, HC/दीपेंद्र सिंह भदौरिया, CPDT,  HC/सुनील कुमार GWL पोस्ट, CT/शकील खान, CPDT, CT/राजकुमार तोमर CPDT शामिल रहे।