झांसी। दलित व्यक्ति की हत्या के मामले में अब नया मोड़ आ गया। मृतक के पत्नी अपने नाबालिग बेटे के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और कहा कि उसके पति की हत्या नहीं हुई है। सीढ़ियों से गिरकर पति की मौत हुई थी। बहकावे में आकर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। इस मामले में पुलिस जांच कर रही हैं।

बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम टाकोरी निवासी उर्मिला देवी अपने पुत्र के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। यहां उर्मिला ने बताया कि उसके पति भगवत अहिरवार की सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई थी। थाने में गांव के लोगों ने हत्या का मुकदमा दर्ज करवा दिया था। उसके पति के साथ किसी ने मारपीट नहीं की है। शिकायती पत्र के माध्यम से थाने में बैठे आरोपियों को छोड़ा जाए। मालूम हो कि 8 मार्च को उर्मिला देवी ने बताया था कि गांव के अवधेश यादव व उसके बेटे अभिषेक ने वोट को लेकर उसके पति की मारपीट की थी। मेडिकल कालेज में मौत हो गई थी। पुलिस ने अवधेश, उसके बेटे अभिषेक, प्रधान आजाद व रंजीत के खिलाफ गैर इरादतन हत्या व एससी/ एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।