झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्राद्यौगिकी संस्थान के कम्प्युटर साइन्स इंजीनियरिंग विभाग में 21 मार्च 2022 को वर्चुअल एलुमिनी मीट (alumni meet) 2022 का आयोजन किया गया। जिसमे विभाग के 100 से अधिक पुरातन छात्र / छात्राओं ने सहभागिता की ।
इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ ललित कुमार गुप्ता ने स्वागत संदेश मे ALUMNI MEET की सफलता के बारे में अवगत कराया । स्ंकयाध्यक्ष प्रो एम एम सिंह ने कार्यक्रम में आए सभी पूर्व छात्रों से संस्था के विकास में अपना सहयोग देने का आह्वान किया । कार्यक्रम के अतिथि BUCAA के समन्वयक एवं ITHM संकाय के डायरेक्टर प्रो०प्रतीक अग्रवाल ने इस कार्यक्रम को पूर्व छात्रों और वर्तमान अध्यनरत छात्रों के बीच नई तकनीकी और रोजगार का माध्यम बताया और कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी को बधाई दी।
पुरातन छात्र डाइरेक्टर (पीसीआई SSC) नितिन भटनागर , संजय वर्मा (Quality and Release manager , Everbridge न्यूजीलैंड ) आदि ने अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम के सहसंयोजक इंजी विजय कुमार वर्मा ने इस वर्चुअल मीट को संस्था की सफलता में नित नए आयाम स्थापित करने वाला कार्यक्रम बताया । कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव इंजी प्रियंका पांडे ने किया । सभी पुरातन छात्रों का आभार आयोजन सह सचिव इंजी केशव कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम में समन्वयक डॉ सादिक खान, इंजी बी.बी.निरंजन ,इंजी बी पी गुप्ता ,इंजी अखिलेश कुमार, इंजी अनुराग कुमार,इंजी मनोज वर्मा आदि उपस्थित रहे।













