झांसी। विधान परिषद की झांसी-जालौन-ललितपुर सीट पर नामांकन पत्र की जांच के बाद चार प्रत्याशी रह गये हैं। गुरुवार को नाम वापसी के बाद स्पष्ट होगा कितने प्रत्याशी मैदान में रहेंगे।
विधान परिषद चुनाव में भाजपा से रमा निरंजन, सपा से श्यामसुंदर सिंह समेत निर्दलीय सिविल लाइन निवासी दातार सिंह, उरई के गांधी नगर निवासी तेज प्रताप सिंह व झांसी के ग्राम चमरौआ निवासी इंदर सिंह ने नामांकन किया था। नामांकन के लिए प्रत्येक प्रत्याशी के साथ 10 प्रस्तावकों का होना जरूरी था, लेकिन, इंदर सिंह अपने साथ एक प्रस्तावक भी नहीं लाए थे। इसके लिए उन्हें मंगलवार को सुबह 11 बजे तक का मौका दिया गया था, किंतु वह प्रस्तावक इकट्ठा नहीं कर पाए। इसके कारण उनका नाम नामांकन निरस्त कर दिया गया है। वहीं, तेज प्रताप सिंह के फॉर्म में भी कमियां थीं, जिन्हें उन्होंने दूर कर लिया।