झांसी। प्रदेश में दूसरी बार योगी सरकार बनते ही सरकारी व गैर सरकारी अवैध कब्जे व नियमों के विपरीत कालोनी विकसित करने वालों के खिलाफ एक्शन दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में जनपद झांसी में पुलिस प्रशासन और जेडीए भी पूरी कमर कस कर मैदान में उतर आया है। मंगलवार को जेडीए ने पंचवटी कॉलोनी में तीन तीन एकड़ में अवैध रूप से बन रही दो अर्द्ध निर्मित कोलोनियों पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया।
जेडीए उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार ने बताया की सरकारी व गैर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे व नियमों के विरुद्ध बन रही कालोनियों के खिलाफ यह कार्यवाही जारी रहेगी।