– बिजौली में सड़क हादसा, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

झांसी। रविवार को सुबह ललितपुर-झांसी मार्ग पर अंधाधुंध भागती डीसीएम गाड़ी बिजौली में गुरूनानक धर्मकांटा के बाहर खड़े खैलार निवासी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में समाजवादी छात्रसभा के पूर्व अध्यक्ष अजय यादव पुत्र अमोल सिंह व उनके नौकर देवी सिंह को रौंद कर गायब हो गई। इस घटनाक्रम में अजय यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत गईं दूसरा घायल बताया जा रहा है सूचना पर पहुंची बिजौली पुलिस एवं 100 नंबर पुलिस ने एम्बूलैंस बुला कर मेडिकल भेजा। अब पुलिस गाड़ी का पता लगाने सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

बताया गया है कि झांसी के खैलार निवासी अजय यादव (26) पुत्र अमोल यादव बैंग्लोेर में कम्पटीशन की तैयारी कर रहे थे और साथ में घर का बिजनेस भी देखते थे। वह रविवार को बाइक से नौकर देवी प्रसाद (42) के साथ भूसा खरीदने के लिए बिजौली गांव आये थे। सड़क किनारे दोनों बाइक के पास खड़े थे तभी एक वाहन को ओवरटेक करते समय डीसीएम अजय व देवी प्रसाद को टक्कर भारते हुए भाग निकली।

हादसा होने पर धर्म कांटा बन्द कर स्टाफ भागा – उक्त हादसा होने के बाद दोनों युवक तड़पते रहे, किंतु संवेदनहीनता दिखाते हुए स्टाफ धर्मकांटा बन्द कर भाग गया। इतना ही नहीं धर्म कांटा के बाहर दुर्घटना होने के बाद भी बाहन भाग गया जिसका किसी ने न तो नम्बर लिया नाही पकड़ने की कोशिश की जबकि वहां वज़न कराने कई वाहन खड़े थे।

सड़क से लगा हुआ है धर्मकांटा – झांसी-ललितपुर मुख्य सड़क से लगा हुआ धर्मकांटा। इस कांटे पर से प्रतिदिन सैकड़ों भूसा एवं अन्य माल की गाड़ियां कांटा कराते बक्त बीच सड़क तक गाडियां आगे पीछे होती है जिससे दुर्घटना होने का हमेशा राह चलते लोगों डर लगा रहता है। इसके बावजूद चौकी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है जिसकी परिणति उक्त दुर्घटना है।