झांसी। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सीपरी बाजार में गुरु नानक सेवा दल द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 401 वां प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर सतप्रीत सिंह खेड़ा द्वारा गुरु का कीर्तन किया गया व ज्ञानी महेंद्र सिंह जी द्वारा बरवानी विचार व्यक्त किए गए। तिलक जंजु रखा प्रभुताका हिंद की चादर के नाम से जाने वाले गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर ज्ञानी महेंद्र सिंह जी द्वारा प्रकाश डाला गया गुरु तेग बहादुर जी की वाणी का अर्थ स्पष्ट है कि किसी से डरना नहीं चाहिए और किसी को डराना नहीं चाहिए। 400 वें जन्म शताब्दी समारोह पर कीर्तन गुरबाणी समाप्ति के बाद गुरु का लंगर हुआ।

इस अवसर पर राशपाल सिंह, बलवंत सिंह भोगल, कमलजीत सिंह भामरा, मोहन सिंह भुसारी, गुरमीत सिंह, देवेंद्र सिंह चावला, संतोष सिंह, दिलबाग सिंह, बलवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सीपरी बाजार में हैप्पी चावला द्वारा रक्तदान शिविर भी लगवाया गया।