झांसी। 28 अप्रैल को गाड़ी क्रमांक- 11842 गीताजयंती एक्सप्रेस में कार्य करते समय सुरेश मीना वरिष्ठ टिकट निरीक्षक मुख्यालय ग्वालियर को ट्रेन के ग्वालियर से चलने के बाद डबरा स्टेशन पर पहुंचने पर कोच क्रमांक S3 में एक पन्नी मिली जिसमें 500 के 22 नोट कुल 11000 रुपये थे|
सुरेश मीना जी ने GRP स्टाफ को साथ लेते हुए यात्रियों से पूछताछ की जिसमे पता चला कि एक गरीब दंपति के पैसे गिर गए थे| उन्होंने नोट तथा रुपयों का सही विवरण दिया तो वो रुपये GRP स्टाफ की उपस्थिति में यात्री को सौंप दिए गए| एक गरीब की मेहनत की पूंजी उसे सुरक्षित वापसी कर अपने और अपने संस्थान के लिए कर्मयोगी बनाने एवं अपना और अपने संस्थान सकारात्मक करने हेतु यह अच्छा काम था| यात्री ने अपना सामान मिलने पर खुशी जाहिर की एवं रेल कर्मचारी एवं रेल विभाग की तारीफ की एवं धन्यवाद दिया|