झांसी। सरकारी कर्मचारी राष्ट्रीय परिसंघ एवं भारतीय रेलवे मजदूर संघ के आह्वान पर उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने मंडल पर जोनल संगठन मंत्री सीके चतुर्वेदी के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक के माध्यम से एवं वैगन रिपेयर वर्कशॉप पर हेमंत कुमार विश्वकर्मा जोनल महामंत्री के नेतृत्व में मुख्य कारखाना प्रबंधक के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार को झंडा, बैनर सहित रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा ।

ज्ञात हो कि जनवरी 2004 से भर्ती होने वाले कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा एवं बुढ़ापे का सहारा पेंशन को बंद कर दिया गया जिसके कारण वर्तमान समय में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को न के बराबर पेंशन मिल रही है इसलिए यूएमआरकेएस ने अंतिम वेतन का 50% पेंशन के रूप में एवं महंगाई भत्ता का प्रावधान किए जाने की मांग की है।
रैली/प्रदर्शन के दौरान मंडल मंत्री ए के शुक्ला,मोहम्मद इरशाद खान, संजीव वर्मा, संतोष राठौर, विवेक कुणाल, राजकुमार कुशवाहा, आशीष कुमार साहू, रविनेश पटेल, अवधेश सक्सेना, धीरेंद्र, सतीश, सुधाकर शुक्ला, दिलीप राय, रवि, नीरज शिवहरे, हरिश्चंद्र, अजय कुमार, सोनू यादव, संदीप पांडे, राजीव पांडे, अनिल मिश्रा इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए। अंत में संगठन के कारखाना मंडल सचिव दयानिधि मिश्रा ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।