– प्यार के रिश्ते से युवक ने किया इंकार

मुरैना मप्र (संवाद सूत्र)। लड़के के प्यार में लड़की इतनी पगला गई की उससे तंग आकर लड़के को पीछा छुड़ाने के लिए पुलिस की शरण में जाना पड़ा। इकतरफा आशिकी की घटना मध्यप्रदेश के मुरैना की है। जहां एक लड़के से शादी की जिद में लड़की ने खाना-पीना तक छोड़ दिया। उसका साफ कहना है कि शादी तो वह उसी से करेगी चाहे फिर उसे अपनी जान ही क्यों न देनी पड़े।

दरअसल, मप्र के मुरैना के सबलगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत टोंगा निवासी 22 वर्षीय युवती को पास के ही गांव के नवलेश कुशवाह से कथित प्यार हो गया। यह इकतरफा प्यार कथित रूप से लगभग 2 साल से चल रहा था। युवती ने कई बार युवक से प्यार का इजहार किया, लेकिन युवक ने मना कर दिया, किन्तु लड़की अपनी ज़िद पर अड़ी हुई है।

हालत यह हो गई कि लड़की ने प्यार को हासिल करने के लिए खाना पीना छोड़ दिया। इसका पता जब लड़की के घरवालों को पता चला तो वह लोग लड़के एवं परिजनों को घर आकर धमकी पर धमकी देने लगे। युवक एवं युवती एक ही जाति के होने की वजह से गांव में पंचायत भी बैठाई गयी। जब दोनों पक्ष आमने-सामने हुए तो युवती ने सभी के सामने अपने प्यार का इजहार कर दिया। प्यार में पागल हुई युवती से जब युवक ने अपनाने से मना किया तो युवती ने जान देने की धमकी दे डाली।

लड़की के परिजनों के आये दिन युवक के घर जाकर जान से मारने की धमकी देने व लड़की के हठ से परेशान होकर लड़के ने सबलगढ़ थाने पहुंचकर आवेदन दिया एवं अपनी सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगाई है। बताया गया है कि लड़के ने एक वर्ष पहले भी सबलगढ़ थाने में इस संबंध में आवेदन दिया था लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जिस कारण विपक्षियों के हौंसले बुलंद हैं। लड़का व उसका परिवार परेशान हैं।