सादिक को बुंदेलखंड अध्यक्ष के अलावा इटावा, मैनपुरी, औरैया जिलों का भी बनाया प्रभारी

झांसी। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के बुंदेलखंड अध्यक्ष सैयद सादिक अली को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बुंदेलखंड अध्यक्ष के अलावा और भी जिम्मेदारी दी है। उन्हें इटावा, मैनपुरी, औरैया का अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया है। बुंदेलखंड की समीक्षा लेने के लिए अभी से सादिक अली ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बताया गया है कि सादिक अली बुंदेलखंड के सभी जिलों में तीन दिवसीय दौरा करेंगे और जिले में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं व जिला अध्यक्षों से मुलाकात कर पार्टी के विस्तार में चर्चा की जाएगी, संगठन को मजबूत करना संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने अपने जिले की कार्यकारिणी तैयार कर ले आने वाले चुनाव में पार्टी अपने मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। उन्होंने 14 मई को जिला जालौन, कोच, कालपी, उरई, हमीरपुर, राठ, बांदा, महोबा, चित्रकूट, ललितपुर आदि जिलों के जिला अध्यक्षों, विधानसभा अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष को निर्देश दिए हैं जल्द से जल्द अपनी कार्यकारिणी तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा मजबूती के साथ ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के मिशन को मजबूत बनाएं, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ाना है, संविधान को बचाना है।