झांसी। झांसी में रेलवे माल गोदाम में शुक्रवार को मालगाड़ी के वैगन का एक पहिया पटरी से उतर गया। सूचना पर मौके पर पहुंची दुर्घटना राहत गाड़ी ने वैगन के पहिये को पटरी पर चढ़ा कर मालगाड़ी को यार्ड में रवाना कराया।

बताया गया है कि गुजरात से यूरिया की बोरियां लेकर आई मालगाड़ी को झांसी माल गोदाम भेजा गया। माल गोदाम में गाड़ी खाली कराने के बाद शुक्रवार तड़के लगभग ढाई बजे मालगाड़ी को माल गोदाम से यार्ड ले जाया जा रहा था, तभी 2.45 बजे मालगाड़ी के वैगन का एक पहिया पटरी से उतर गया।

मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने पर मौके पर दुर्घटना राहत गाड़ी को भेजा गया। दुर्घटना राहत गाड़ी ने लगभग 6.30 बजे मालगाड़ी के वैगन का उतरा पहिया रेल लाइन पर चढ़ाया। इसके बाद ट्रेन को यार्ड की ओर खींचा जा सका। बताया गया है कि रेल लाइन पर बोरी गिरने से मालगाड़ी के डिब्बे का पहिया बोरी पर चढ़कर पटरी से उतर गया था। फिलहाल मामले की जांच के आदेश दिये गये है, घटना की जांच कराई जा रही है।