झांसी। आगरा -झांसी के बीच दुरंतो एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में यात्रियों से वसूली करते हुए एक फर्जी टीटी जीआरपी के हत्थे चढ़ गया। जीआरपी ने लिखा-पढ़ी के बाद फर्जीवाड़े के आरोपी को जेल भेज दिया है।

बताया गया है कि कल्याणपुरी नई दिल्ली निवासी नितेश कुमार आगरा से दुरंतो एक्सप्रेस (22286) के एस वन कोच मेें पहुंचा और यात्रियों के टिकट चेक करने लगा। उसके हावभाव देख कर कुछ यात्रियों को शक हुआ। इस पर उन्होंने जीआरपी को सूचना दी, किंतु तब तक ट्रेन आगरा से आगे निकल चुकी थी। इसके बाद झांसी स्टेशन आने पर आरोपी को स्टेशन पर उतार लिया गया।

पूछताछ करने पर पहले उसने स्वयं को ट्रेन का इलेक्ट्रिीशियन बताया लेकिन, पहचान पत्र नहीं दिखा सका। इसके बाद वह खुद को डीआरएम आफिस का कर्मचारी बताने लगा। तलाशी के दौरान उसके पास से कुल 12630 रुपये के साथ ही पुराने रिजर्वेशन चार्ट भी बरामद हुआ। इस पर उसे पकड़ कर जीआरपी थाने में लाकर गिरफ्तार कर लिया गया। थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया। मामला आगरा का होने की वजह से एफआईआर को आगरा जीआरपी थाना ट्रांसफर कर दिया गया हैै।