Jhansi । रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है की 2 अगस्त को पश्चिम मध्य रेलवे के मार्खेरी-महादेओ खेरी रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत गर्डर लौन्चिंग कार्य हेतु 06 घंटे का पावर तथा ट्रैफिक ब्लाक लिया जा रहा है | उक्त कार्य के दौरान निम्नलिखित गाड़ियाँ निम्नानुसार प्रभावित होंगी |
रद्दीकरण :
• गाडी सं 01820 ललितपुर-बीना अनारक्षित विशेष गाडी दिनांक:02.08.22 को रद्द रहेगी |
• गाडी सं 01819 बीना-ललितपुर अनारक्षित विशेष गाडी दिनांक:02.08.22 को रद्द रहेगी |
• गाडी सं 01811 ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी अनारक्षित विशेष गाडी दिनांक:02.08.22 को रद्द रहेगी |
• गाडी सं 01812 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ललितपुर अनारक्षित विशेष गाडी दिनांक:02.08.22 को रद्द रहेगी |
• गाडी सं 22163 भोपाल-खजुराहो महामना विशेष गाडी दिनांक:02.08.22 को रद्द रहेगी |
• गाडी सं 22164 खजुराहो-भोपाल महामना विशेष गाडी दिनांक:02.08.22 को रद्द रहेगी |
• गाडी सं 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती 1अगस्त का मार्ग परिवर्तित करते हुए अगसोद-महादेओखेरी-गुना होते हुए संचालित की जाएगी |
मार्ग परिवर्तन
• गाडी सं 12803 विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन दिनांक: 02.08.22 का परिवर्तित मार्ग बीना– महादेओखेरी-अगसोद होते हुए संचालित की जाएगी |
• गाडी सं 18237 कोरबा-अमृतसर दिनांक: 02.08.22 का परिवर्तित मार्ग बीना–महादेओखेरी-अगसोद होते हुए संचालित की जाएगी |
• गाडी सं 12707 तिरुपती-निजामुद्दीन दिनांक: 02.08.22 का परिवर्तित मार्ग बीना – महादेओखेरी-अगसोद होते हुए संचालित की जाएगी |