NCRES ने किया स्वागत, कहा उनके प्रयास रहे सफल

झांसी। CMLR कारखाना झांसी कर्मचारियों की बहु प्रतीक्षित रिस्ट्रक्चरिंग की मांग आखिरकार पूरी कर ही दी गई है। रिस्ट्रक्चरिंग के संबंध में 2 अगस्त को आदेश जारी दिए गए हैं। इस संबंध में आदेश कुमार मिश्रा असिस्टेंट पर्सनल आफीसर हेड क्वार्टर के हस्ताक्षर से आदेश सीडब्लूएम पी सीएम एलआर वर्कशॉप उमरे झांसी को जारी किए गए हैं।

NCRES ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि महामंत्री आर पी सिंह के अथक प्रयास से CMLR कारखाना झांसी में रिस्ट्रक्चरिंग के आदेश जारी कर दिये गये| शीघ्र ही कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ मिलेगा| परंतु NCRES की शुरु से ही यह मांग रही है कि कैडर रिस्ट्रक्चरिंग का लाभ कर्मचारियों को 1 सितंबर 2016 से दिया जाय और NCRES इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है आगे भी करती रहेगी। इसका स्वागत कामता प्रसाद साहू सचिव एवं विवेक चडडा मीडिया प्रभारी के साथ कमल नयन पाडेय,आयुश, धनफूल मीना, शऺकर एवं सभी पदाधिकारी एमएलआर कारखाना झांसी ने किया है।