झांसी। आजादी के 75 अमृत महोत्सव के अवसर पर झांसी जिला फुटबाल एसोसिएशन द्वारा जूनियर रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान पर झांसी जिला फुटबॉल लीग का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक रेलवे मोहम्मद इमरान, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश गुप्ता, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बुनकर, सहायक सुरक्षा आयुक्त शरीफ मोहम्मद ने दीप प्रज्वलन और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
उद्घाटन के अवसर पर झांसी डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग ट्रॉफी का अनावरण और गुब्बारे एवं शांति के प्रतीक कबूतरों का भी आसमान में छोड़ा गया। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत झांसी डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक डॉ रोहित पांडे, अध्यक्ष रामसेवक रजक, सचिव वहीद खान, संरक्षक तनवीर अहमद, बृजेंद्र यादव, शेख रफीकुद्दीन, जस्टिन सिंह, सईद खान, अतीक अंसारी ने किया। संचालन बृजेंद्र यादव व मोहम्मद साबिर ने एवं आभार सचिव वहीद खान ने व्यक्त किया।
आज खेले गए उद्घाटन मुकाबले में रेड ड्रैगन क्लब ने जेडीएफए को 2_0से पराजित कर चार अंक अर्जित किए। दोनों ही गोल मध्यांतर से पूर्व 15 मिनट में दक्ष ने और 23 मिनट में अर्श में गोल कर अपनी टीम को जीत  दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैच के रेफरी मोहम्मद आरिफ, अरविंद करण, नवाज रहमान व रामस्वरूप कप्तान रहे। इस अवसर पर एनसीआरएमयू के मंडल अध्यक्ष हुकुम सिंह चौहान, महामंत्री वीएस कंसाना, एनसीआरईएस के मंडल अध्यक्ष रामकुमार सिंह, महामंत्री भानु प्रताप सिंह चंदेल, अब्दुल हमीद, राजेश रूपाली, शहंशाह अली, संजय पास्कल, अशोक कप्तान, विनोद कप्तान, रवि भारती, जीशान, रोहित चौहान, अनिल, विष्णु सिंह सेंगर, अब्दुल्ला, मातादीन यादव, अनीश, अतहर सिद्धकी, मोहम्मद वहीद, सलीम अख्तर, बृजलाल यादव, अरविंद सिंह, उमर खान आदि मौजूद रहे। 13 अगस्त को  तीन मैच खेले जाएंगे।