प्रयागराज/झांसी। आजादी के राष्ट्रीय आंदोलन में उत्तर मध्य रेलवे के 4 स्टेशनों की भूमिका पर आधारित एक वृत्तचित्र 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री प्रमोद कुमार द्वारा जारी किया गया था। इसे आज यूट्यूब पर अपलोड किया गया है।

यह 4 स्टेशन उन 75 स्टेशनों में से हैं जिन्हें 18-23 जुलाई के दौरान आजादी की रेल गाड़ी और स्टेशन के प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह के तहत चुना गया था।
इन चारों के अलावा, उत्तर मध्य रेलवे के कई अन्य स्टेशनों का भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान है जैसे अलीगढ़, कानपुर, मिर्जापुर, कालपी आदि।