– ZS कप्लर पाईप विघुत विभाग का लटक कर टकरा रहा था
झांसी। उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत जाखलौन सेक्शन में दुरंतो एक्सप्रेस के दुर्घटना ग्रस्त होने से बचने की घटना के बाद करारी सोनागिर सेक्शन में 12621 तमिलनाडु एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्त होने से बच गई। इस घटनाक्रम की गुरुवार को गहन जांच पड़ताल की गई।
दरअसल, गुरुवार की रात झांसी से दिल्ली की ओर लगभग 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से जा रही 12621 तमिलनाडु एक्सप्रेस रात 01.35 बजे करारी स्टेशन से गुजर रही थी तभी अचानक उसका ZS कप्लर पाईप निकल कर कांटे को तोडता हुआ निकला।
गेट मैन द्वारा जानकारी लगने पर इसकी सूचना चिरूला, दतिया, सोनागिर स्टेशन पर दी गई। हालांकि ट्रेन में तैनात गार्ड व लोको पायलट का बाकी टाकी पर संपर्क नहीं हो सका। सूचना मिलने पर गाडी को सोनागिर रोक कर ठीक किया गया। इस घटनाक्रम से तमिलनाडु एक्सप्रेस के पीछे चली आ रही ट्रेन 12409, 12723, 12155, 12649, 12627, 14314, 12192, 12189, 00762, 11108, 00761 लगभग 1.30 घंटे विलम्बित रहीं। इससे यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए परेशान रहे।
इस मामले की जांच पड़ताल झांसी मुख्यालय पर गुरुवार को की गई। सूत्रों का कहना है कि यह सौभाग्य ही था कि गेटमैन द्वारा देख लिया गया अन्यथा हादसा गंभीर हो सकता था।












