– आरपीएफ आरक्षी पूजा सिंह बनी अगस्त माह की सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी

प्रयागराज। महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार द्वारा प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 05 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।

पुरस्कृत कर्मचारियों में सोनू पाल प्वाइंटसमैन, खागा/प्रयागराज मण्डल रामकेश मीना ट्रैकमैन/आगरा छावनी/आगरा मण्डल, रजनीश कुमार, लोको पायलट/आगरा छावनी आगरा मण्डल, सुनील कुमार सहायक लोको पायलट, आगरा छावनी/आगरा मण्डल एवं पूजा सिंह महिला आरक्षक/रेल सुरक्षा बल पोस्ट, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन/झांसी मण्डल शामिल हैं।

पूजा सिंह, को अगस्त माह के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। महिला आरक्षी पूजा सिंह ने ड्यूटी के दौरान 22 अगस्त को वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 2/3 पर गाड़ी संख्या 11842 के जनरल कोच से उतरी महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। इसके बाद में रेलवे चिकित्सकों द्वारा जच्चा एवं बच्चे का उपचार किया गया। इस प्रकार इन्होंने सतर्कता के एवं पूर्ण लगन के साथ अपनी ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट सेवा की है।

इस प्रकार इन्होंने सतर्कता के एवं पूर्ण लगन के साथ अपनी ड्यूटी के दौरान सराहनीय कार्य किया गया है। इस प्रकार इन्होंने रेलवे यात्री की सुरक्षा के साथ अपनी ड्यूटी के प्रति सराहनीय कार्य किया गया है। इस अवसर पर पूजा सिंह के पति को धन्यवाद संदेश भेजकर महाप्रबंधक ने पूरे परिवार का आभार व्यक्त किया।