झांसी। आरपीएफ इंटेलीजेंस (एसआईबी) के सिपाही व स्टेशन पोस्ट में तैनात हेड कांस्टेबिल के बीच हुये विवाद व झंझट से बैरक में हंगामा मच गया। बीच बचाव कर रहे वर्कशॉप में तैनात हेड कांस्टेबिल से दोनों अभद्रता कर उलझ गये। घटना की शिकायत मण्डल रेलवे से लेकर मुख्यालय अफसरों तक पहुंचने के बाद दोनों आरपीएफ कर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है। मामला खाने-पीने के दौरान घटित होना बताया गया है।

दरअसल, झांसी आरपीएफ लाइन की बैरक में एसआईबी के कांस्टेबल लक्ष्मण व आरपीएफ झांसी स्टेशन पोस्ट में तैनात हेड कांस्टेबिल चन्द्रपाल चाहर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। यह देख कर वहां मौजूद रेलवे वर्कशॉप में तैनात हेड कांस्टेबल एमपी शर्मा ने बीच-बचाव किया तो दोनों उससे भी भिड़ गये। इससे बैरक में हंगामा मच गया। बाद में मामला शांत कराया गया।

तीन दिन पूर्व हुए इस घटनाक्रम की सूचना सीनियर कमाण्डेंट व मण्डल मुख्यालय अफसरों तक पहुंच गई। सीनियर कमाण्डेंट आरपीएफ ने इस घटनाक्रम को अनुशासनहीनता मानते हुये एस आई बी में तैनात सिपाही लक्ष्मण व स्टेशन पोस्ट पर तैनात हेड कांस्टेबिल सीपी चाहर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।