आरपीएफ व जीआरपी की व्यवस्था चौकस 

झांसी। रेल प्रशासन द्वारा पीईटी परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों सुविधा हेतु निम्न विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। परीक्षार्थियों की जबरदस्त भीड़ को देखते हुए झांसी स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी की चौकस व्यवस्था है।
1-प्रयागराज –टूंडला विशेष गाड़ी
प्रारंभिक स्टेशन से संभावित प्रस्थान समय 14:00 बजे
(कानपुर से संभावित प्रस्थान समय -1800 बजे)
2-कानपुर -टूंडला विशेष गाड़ी
प्रारंभिक स्टेशन से संभावित प्रस्थान समय 14:00 बजे
3-कानपुर -मिर्जापुर विशेष गाड़ी
प्रारंभिक स्टेशन से संभावित प्रस्थान समय 14:00 बजे
4.कानपुर -मिर्जापुर विशेष गाड़ी
प्रारंभिक स्टेशन से संभावित प्रस्थान समय 18 :00 बजे
5-टूंडला-प्रयागराज विशेष गाड़ी
प्रारंभिक स्टेशन से संभावित प्रस्थान समय 18:00 बजे
6-टूंडला-कानपुर विशेष गाड़ी
प्रारंभिक स्टेशन से संभावित प्रस्थान समय 19 बजे
7-टूंडला-प्रयागराज विशेष गाड़ी
प्रारंभिक स्टेशन से संभावित प्रस्थान समय 21:00 बजे
8-वीरांगना लक्षमीबाई झॉंसी –प्रयागराज छिवकी
प्रारंभिक स्टेशन से संभावित प्रस्थान समय 19 बजे

PET परीक्षा को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु 16 अक्टूबर को 19.00 बजे (शाम 7 बजे ) वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से प्रयागराज/प्रयागराज छिवकी हेतु एक परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ी रवाना होगी।