झांसी। जनपद में माह अगस्त 2022 के सापेक्ष 20 से 31 अक्टूबर के मध्य प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत चावल का निःशुल्क वितरण तथा अन्त्योदय कार्डधारकों को माह जुलाई-अगस्त-सितम्बर 2022 त्रैमास के सापेक्ष 03 किग्रा0 चीनी प्रति कार्ड 18/-रूपये प्रति किग्रा0 की दर से वितरण किया जाएगा।

‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के अन्तर्गत जनपद में प्रचलित पात्र गृहस्थी के 1338510 सदस्य/यूनिट एवं अन्त्योदय राशन कार्डों के 147710 सदस्य/यूनिट कुल 1486220 यूनिट/सदस्य को 05 किग्रा0 खाद्यान्न (चावल) प्रति यूनिट का निःशुल्क वितरण तथा 45831 अन्त्योदय कार्डधारकों को माह जुलाई-अगस्त-सितम्बर 2022 त्रैमास के सापेक्ष 03 किग्रा0 चीनी प्रति कार्ड 18/-रूपये प्रति किग्रा0 की दर से चीनी का वितरण 20 से 31 अक्टूबर तक नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में वितरण किया जायेगा।
2. उचित दर विक्रेताओं के द्वारा खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण तथा अन्त्योदय कार्डधारकों को माह जुलाई-अगस्त-सितम्बर 2022 त्रैमास के सापेक्ष 03 किग्रा0 चीनी प्रति कार्ड 18/-रूपये प्रति किग्रा0 की दर से चीनी का वितरण प्रातःकाल 06ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक किया जायेगा ताकि आवश्यक वस्तुओं का निर्बाध रूप से वितरण सुनिश्चित किया जा सके।
3. उचित दर विक्रेता दुकान के अन्दर तथा बाहर निःशुल्क वितरण संबंधी सूचना ए-4 साइज के पेपर कम से कम 03 स्थानों पर चस्पा करेगा।
4. उपरोक्त योजना के अन्तर्गत वितरण की अन्तिम तिथि अर्थात 31 अक्टूबर 2022 होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा।
5. कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ई-पाॅस से वितरण के समय अत्यन्त सजगता बरती जानी आवश्यक है। इसके लिए उचित दर विक्रेता की जिम्मेदारी होगी कि दुकान पर सेनिटाइजर/ साबुन एवं पानी रखे और हाथ धुलने के उपरान्त ही ई-पाॅस का प्रयोग किया जाये।
6. राशन वितरण के समय उचित दर दुकान पर भारी भीड़ एक साथ इकट्ठा न हो, इस हेतु मुहल्लेवार प्रचार-प्रसार/मुनादी उचित दर विक्रेता अवश्य करायें। एक समय में 05 से अधिक कार्डधारक एकत्रित न हो तथा कार्डधारकों के मध्य कम से कम 02 गज की दूरी पर चूना/चाक से लाइन अथवा गोला खींचकर सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन कराया जाये।