झांसी। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रे.सु.ब./उ.म.रे./प्रयागराज के आदेशों के अनुपालन व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब झांसी मंडल के निर्देशन में 19 अक्टूबर को प्रभारी निरीक्षक रे.सु.ब.पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन ब प्रभारी निरीक्षक डिटेक्टिव विंग झांसी के नेतृत्व में जीआरपी झांसी द्वारा संयुक्त रूप से 2 शातिर मोबाइल चोर को मय 3 चोरी के मोबाइल फोन के साथ झांसी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में मंदिर के पास पकड़ा गया।

आरोपी द्वारा बताया गया कि उक्त मोबाइल को पूर्व में झांसी स्टेशन तथा आने जाने वाली ट्रेनों से चुराया था।गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम शहजाद खान पुत्र सलीम ख़ान निवासी ढोरा बाज़ार नदी मुहल्ला थाना कोतवाली जिला ललितपुर हाल पता आरिफ का मकान मुंहल्ला कुलपाट आवास विकास कालोनी थाना सीपरी बाज़ार जिला झांसी व राकेश विश्कर्मा पुत्र नाथू राम विश्कर्मा निवासी ग्राम लारोन थाना कटेरा जिला झांसी यूपी बताया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में आरपीएफ उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव, आरक्षक हेमंत कुमार, प्रधान आरक्षक विजय बहादुर राम डिटेक्टिव विंग झांसी, प्रधान आरक्षक उमेश कुमार डिटेक्टिव विंग झांसी। जीआरपी झांसी स्टेशन थाना से उप निरीक्षक मनोज उज्जवल, रण बहादुर सिंह, का0 राघवेन्द्र कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार सोनकर जीआरपी झांसी।