झांसी I झाँसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा ने अपने पूज्य पिता एवं पूर्व सांसद (झाँसी-हमीरपुर), संस्थापक- बुन्देलखण्ड एकीकरण समिति व संस्थापक- पं. विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास परम् पूजनीय बाबू जी कीर्तिशेष स्व. डॉ. पं. विश्वनाथ शर्मा की 83वीं जयंती पर जिला अस्पताल झाँसी में मरीजों को फल वितरण कर उनका हाल चाल जाना I इस दौरान निजी सहायक मनीष दीक्षित, राजा, देवेश तिवारी, योगेश रायकवार, दुर्गेश दुबे आदि उपस्थित रहे I

इसी क्रम, संसदीय क्षेत्र झाँसी की बबीना विधानसभा के मुरारी ग्राम में स्थित जे.पी. भार्गव हाईस्कूल में पूजनीय बाबू जी कीर्तिशेष स्व. डॉ. पं. विश्वनाथ शर्मा जी की 83वीं जयंती पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरण भी किया गया। इस दौरान विद्यालय परिवार के साथ समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

वही, संसदीय क्षेत्र ललितपुर के संसदीय कार्यालय पर भी भारतीय जनता पार्टी एवं बुंदेलखंड एकीकरण समिति के पदाधिकारियों द्वारा पूजनीय बाबू जी के चित्र पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गयी गई। इस दौरान कार्यालय प्रभारी एड. दिनेश गोस्वामी, बुंदेलखंड एकीकरण समिति के जिला प्रभारी डा. एसपी पाठक, ब्रजभूषण कटारे, श्याम बिहारी कौशिक, धर्मेन्द्र पाठक, अमित तिवारी, जीतू राजा आदि उपस्थित रहे I