झांसी। रेलवे चाइल्डलाइन झांसी द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर कोऑर्डिनेटर बिलाल उल हक की अध्यक्षता में ” चाइल्डलाइन से दोस्ती ” सप्ताह के अंतर्गत बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया गया। जिसमें रेलवे चाइल्ड लाइन से काउंसलर स्वेता वर्मा, आलोक कुमार, रेखा,रखी यादव,गौरीशंकर वर्मा,विशाल आदि मौजूद रहे।

इस दौरान सभी बच्चों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू को पुष्पांजलि दी और केक काट कर जन्म दिवस मनाया। बाल दिवस के शुभ अवसर पर 14 नवंबर से 20 नवंबर 2022 तक चाइल्डलाइन से दोस्ती पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में रेलवे चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर बिलाल उल हक द्वारा सभी बच्चों को बताया गया कि चाचा नेहरू के जन्म दिवस पर पूरे भारतवर्ष में बाल दिवस को हर्षोल्लास से मनाया जाता है। पंडित नेहरू को बच्चे अधिक प्रिय थे इसलिए सभी बच्चे उनको चाचा नेहरू कहा करते थे और व हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री भी थे। श्वेता वर्मा ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और उनका बचपन भी बहुत मासूम होता है ऐसे समय में सही रास्ता दिखाना चाहिए और खेलने देना चाहिए उनका उत्साह बढ़ाना चाहिए रेलवे चाइल्डलाइन टीम सदस्य रेखा करोटिया ने सभी बच्चों को चाइल्डलाइन 1098 के बारे में जानकारी दी और सभी बच्चो को मिष्ठान वितरण किया गया। अंत में रेखा द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।