झांसी। माह अक्‍टूबर 2022 के सापेक्ष 22 से 31 दिसम्‍बर के मध्य प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत चावल का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। इसके तहत

1. ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के अन्तर्गत जनपद में प्रचलित पात्र गृहस्थी के 1340359 सदस्य/यूनिट एवं अन्त्योदय राशन कार्डों के 148403 सदस्य/यूनिट कुल 1488762 यूनिट/सदस्य को 05 किग्रा0 खाद्यान्न (चावल) प्रति यूनिट का निःशुल्क वितरण 22 से 31 दिसम्बर तक नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में वितरण किया जायेगा।
2. उचित दर विक्रेताओं के द्वारा खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण प्रातःकाल 06ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक किया जायेगा ताकि आवश्यक वस्तुओं का निर्बाध रूप से वितरण सुनिश्चित किया जा सके।
3. उचित दर विक्रेता दुकान के अन्दर तथा बाहर निःशुल्क वितरण संबंधी सूचना ए-4 साइज के पेपर कम से कम 03 स्थानों पर चस्पा करेगा।
4. उपरोक्त योजना के अन्तर्गत वितरण की अन्तिम तिथि अर्थात 31 दिसम्‍बर 2022 होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा।