Jhansi । एक बार फिर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के झांसी में जेल में बंद पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव से मिलने की तिथि पर पेंच फंस गया है। दरअसल, गुरुवार 22 दिसम्बर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का झांसी आकर जेल में निरुद्ध दीपनारायण सिंह यादव से मुलाकात का कार्यक्रम तय किया गया था। सपा की ओर से जारी प्रोटोकॉल के तहत उनके हेलीकॉप्टर को 22 को दोपहर एक बजे पुलिस लाइन में उतरना था। लेकिन, अब उनका यह कार्यक्रम निरस्त हो गया है। अखिलेश अब 26 दिसंबर को झांसी हवाई पट्टी पर आकर 1से 1.45 बजे तक पूर्व विधायक से जेल में मुलाकात करेंगे।

सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं दी है, जिससे अखिलेश का कार्यक्रम निरस्त हुआ है। उन्होंने बताया, प्रशासन की ओर से बताया कहा गया कि पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड की मरम्मत का काम चल रहा है, जिससे अनुमति नहीं दी गई है। जबकि, नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि सपा ने ही कार्यक्रम निरस्त किया है। हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं देने जैसी कोई बात ही नहीं है।