झांसी। भारत सरकार के उच्च शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित की जा रही इंस्टिट्यूशन इनोवेशन काउंसिल  के द्वारा इस वर्ष के पिछले दो क्वार्टर में की गई उत्कृष्ट कार्यप्रणाली एवं कार्यों के लिए अधिकतम 2 स्टार में से 2 स्टार मीटिंग प्राप्त हुई है। अधिकतम 50 अंक में से 49. 99 प्राप्त हुए। उनके साथ बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने एक कीर्तिमान स्थापित करते हुए 2 स्टार रेटिंग प्राप्त की.

इंस्टिट्यूशन इनोवेशन काउंसिल की  अध्यक्ष प्रो अपर्णा राज ने बताया कि इस वर्ष 2 क्वार्टर में  काउंसिल के द्वारा कुल 31 विभिन्न कार्यक्रम कराए गए इन कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों का सहयोग प्राप्त किया गया जिसमें संबंधित विभागाध्यक्षों यथा होटल मैनेजमेंट खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान बैंकिंग एवं अर्थ शास्त्र विभाग समाज कल्याण विभाग इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी आदि के द्वारा भी सक्रिय रुप से सहयोग किया गया जिससे विश्वविद्यालय को यह  उपलब्धि प्राप्त हो सकीं  है.  कुलपति जी के निर्देशन एवं लगातार motivation से यह उपलब्धी प्राप्त हुई  और  सभी विभागों के द्वारा उत्कृष्ट योगदान दिए जाने से यह उपलब्धि प्राप्त हो सकी है आने वाले नैक मूल्यांकन में भी इस उपलब्धि से लाभ प्राप्त होगा।