– नव निर्मित मंडल नियंत्रण कार्यालय का निरीक्षण

– डीआरएम मंडल कार्यालय के सभी कर्मचारियों से मिले दी नव वर्ष की शुभकामनाएं
झांसी। 2 जनवरी को आशुतोष मंडल रेल प्रबंधक झांसी द्वारा नवनिर्मित मंडल नियंत्रण कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने नव संस्थापित 12000 लाइन क्षमता के टेलीफोन एक्सचेंज का उद्घाटन किया | यह अत्याधुनिक टेलीफोन एक्सचेंज टीडीएम तथा इन्टरनेट प्रोटोकॉल टेक्नोलॉजी पर आधारित है जो कि दूरभाष की भविष्य की रेलवे की आवश्यकताओं को पूरा करेगा | इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता अमित गोयल, मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता जी आर राजपूत, मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता एस के गुप्ता तथा उक्त कार्य में विशेष श्रम कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इंजीनियर दीपक राय व उनकी टीम मौजूद रही।

इसके पूर्व डीआरएम द्वारा नव वर्ष के प्रथम कार्य दिवस पर सभी रेल कर्मियों, अधिकारीयों से मिल कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा कर्मियों के प्रोत्साहन हेतु मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभी विभागीय कार्यालयों, मंडल नियंत्रक कार्यालय एवं रेलवे कैंटीन आदि में जाकर कर्मचारियों से मिलकर सभी को नव वर्ष की बधाई दी | इसके साथ ही उन्होंने स्टाफ को अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक कार्य करने तथा झाँसी मंडल एवं भारतीय रेल के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के प्रति प्रेरित किया | इस अवसर पर सभी शाखाधिकारी उपस्थित रहे |