उत्पीड़न के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष को प्रेरित किया 

झांसी। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के प्रांतीय अध्यक्ष इं. आशीष सिंह, प्रांतीय महासचिव इं. आर ए कुशवाहा, प्रांतीय उपाध्यक्ष इं. ललितेश यादव ने जनपद झांसी का दौरा किया तथा हाइडिल कॉलोनी झांसी स्थित सहयोग सदन राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन कार्यालय में झांसी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जनपद झांसी, ललितपुर और जालौन के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा समस्यायें सुनीं। प्रांतीय अध्यक्ष इं. आशीष सिंह ने सदस्यों को दैनिक विभागीय कार्यों में आने वाली समस्याओं को सुना एवं प्रशिक्षण दिया l उन्होंने सभी जनपदों के संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की सभी सदस्यों को बेहतर उपभोक्ता सेवा प्रदान किए जाने के लिए मेहनत करने हेतु कहा गया l साथ ही सदस्यों को किसी भी प्रकार के उत्पीड़न के खिलाफ पदाधिकारियों को डटकर सामना करने के लिए प्रेरित किया गया l

प्रांतीय महासचिव इं. आर ए कुशवाहा ने कहा क्षेत्रों में मारपीट की घटनाएं लगातार हो रही है इसलिए कर्मचारी प्रोटेक्शन एक्ट को सरकार जल्द लागू करें तथा आवश्यकतानुसार मेन मटेरियल तथा संसाधन उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता है जिसके संबंध में प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल से वार्ता की गई है। प्रांतीय उपाध्यक्ष इं. ललितेश यादव ने कहा सभी सदस्यों का अपना मनोबल बनाए रखना है और किसी भी स्थिति में घबराने की आवश्यकता नहीं है। संगठन प्रत्येक स्तर पर आपके साथ हैं साथ ही उनके द्वारा सदस्यों को एकजुट रहकर एक दूसरे पर विश्वास के साथ आवश्यकता की स्थिति में संघर्ष की जाने को कहा गया l सभी सदस्य उपभोक्ता की समस्या को सुनकर उसका समाधान उचित समय सीमा में किया जाएं साथ है विभागीय विद्युत चेकिंग करते समय चेकिंग रिपोर्ट में स्पष्ट सभी बिंदुओं को भरें एवं सभी सदस्यों को इलेक्ट्रिसिटी कोड एवं इलेक्ट्रिसिटी एक्ट का अध्यन किया जाना अति आवश्यक है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष इं. सुनील कुमार ने आभार व्यक्त किया तथा क्षेत्र की समस्याओं से प्रांतीय पदाधिकारियों को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय सचिव इं. राजकुमार ने किया तथा विश्वास दिलाया की क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान मुख्य अभियंता से वार्ता कर कराया जाएगा l

सभा में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इं. जगदीश वर्मा, क्षेत्रीय लेखा निरीक्षक इं. मोहित कोष्टा, जनपद झांसी के अध्यक्ष इं. रामकुमार, सचिव इं. रोहित कुशवाहा, जनपद ललितपुर के अध्यक्ष इं. धर्मेंद्र कुमार, सचिव इं. के०के० वर्मा, जनपद जालौन के सचिव इं. रामू गुप्ता, इं. जगदीश प्रसाद, इं. शिव कुमार कुशवाहा, इं. अक्षय कुमार, इं. दिनेश मौर्य, इं. आर. पी. सिंह, इं. मनोज कुमार सोनी, इं. अनिल सागर, इं. कन्हियालाल, इं. अमित शर्मा, इं. रमेश चंद्र, इं. अभिलाष रजक, इं. चंद्रशेखर, इं. शैलेंद्र , इं. विक्रम, इं. निश्चय वर्मा, इं. धर्मेंद्र प्रजापति, इं. धीरज कुशवाहा, इं. निशांत, इं. एल. एन. वर्मा, इं. संजीव, इं. राजीव, इं. निधि, इं. दीपा, इं. चंद्रभान, इं. अनिल कुमार, इं. हरिओम, इं. परमेश्वर गौरायी अन्य अभियंता और प्रोन्नत अभियंता उपस्थित रहे l