एड़ीजी द्वारा गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु पुलिस बल को दिए दिशा निर्देश

एडीजी द्वारा थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण कर महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय, थाना परिसर, आईजीआरएस, कार्यालय आदि को चेक कर दिए दिशा निर्देश

झांसी। आगामी गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी जोगेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी द्वारा पुलिस बल के साथ महानगर क्षेत्र के मुख्य बाजार, सर्राफा बाजार में पैदल गश्त करते हुए स्थानीय लोगों से संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा पैदल गस्त के दौरान आमजन से वार्ता कर सम्पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।

अधिकारियों द्वारा नगर क्षेत्र में पैदल गश्त के दौरान स्थानीय लोगों से संवाद कर सुरक्षा सम्बन्धी सुझावों का आदान प्रदान किया गया तथा सभी से अपील की गयी कि आपसी सौहार्द बनाए रखें, किसी भी भ्रामक अफवाह पर ध्यान ना दें, जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही ड्यूटीरत पुलिसबल को निर्देशित किया गया कि आगामी गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करें, भीडभाड वाले स्थान, मार्केट एरिया में लगातार गस्त करते रहें, तथा किसी भी छोटी-बडी सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराये।

अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय, आईजीआरएस, थाना परिसर, कार्यालय, हवालात आदि को चेक किया गया। महिला अपराधों से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना में कार्यवाही की प्रगति का अवलोकन किया गया तथा डयूटी पर तैनात महिला आरक्षियों से महिला हेल्प डेस्क पर आयी शिकायतों की जानकारी प्राप्त की गयी तथा आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता से समयवद्ध, गुणवत्तापूर्ण शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया तथा समय- समय पर संतुष्ट/असंतुष्ट फीडवैक की जानकारी करने सम्बन्धी निर्देश दिये गये। निरीक्षण के उपरान्त थानों पर उपस्थित पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना गया।