झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं के क्रम में एक और सुविधा में आज से बढ़ोतरी हो गई है। इस सुविधा से यात्रियों को सुगमता व सुविधा से अपने गंतव्य की ओर जाने वाली ट्रेनों के आवागमन की जानकारी मिल सकेगी।

रेल प्रशासन द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में मंगलवार को डिस्प्ले बोर्ड लगा दिया गया है। यात्री अब स्टेशन परिसर से ही दिल्ली और बड़े शहरों में उपलब्ध सुविधाओं के समान इस सुविधा द्वारा ट्रेनों के आवागमन की जानकारी ले सकेंगे। इस सिस्टम द्वारा एक साथ 10 ट्रेनों के आवागमन की जानकारी मिलेगी साथ ही इस डिस्प्ले पर वीडियो को भी प्रसारित किया जा सकता है। आज शाम को यह सुविधा इंस्टॉल्ड कर दी गई। यात्रियों ने इस सुविधा की सराहना करते हुए रेल प्रशासन का आभार व्यक्त कर रहे हैं।