Jhansi  आर. के. मंगला ए.एम. (पीयू प्रोडक्शन यूनिट) एण्ड ए.एम.(मैकेनिकल ), रेलवे बोर्ड द्वारा 16 फरवरी को वैगन मरम्मत कारखाना, कोच एमएलआर रेल कोच नवीनीकरण कारखाना एवं सुपरवाईजर प्रशिक्षण केन्द्र, झांसी का निरीक्षण किया।

श्री आर. के. मंगला ए.एम. (पीयू) एण्ड ए.एम. (मेक), रेलवे बोर्ड द्वारा वैगन मरम्मत कारखाना में एयर ब्रेक लैब, लोवर लिफ्टिंग इत्यादि शॉपों का गहन निरीक्षण किया एवं एयर ब्रेक प्रणाली से सम्बन्धित कार्यों का जायजा लिया एवं जरूरी दिशा निर्देश दिये। इसी क्रम में कोच एमएलआर, कारखाना का फाइनल शॉप, एयर ब्रेक शॉप एवं एलएचबी कोचों में हो रहे कार्यों का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया एवं कार्यों के प्रति संतोष प्रकट किया तथा एयर ब्रेक प्रणाली से सम्बन्धित मेंटीनेन्स हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिये।

श्री मंगला ने रेल कोच नवीनीकरण कारखाना में हो रहे कार्यों एवं सुविधाओं का जायजा लिया। इसी क्रम में सुपरवाईजर प्रशिक्षण केन्द्र, झांसी में मॉडल्स, कट माडल्स एवं लैब का निरीक्षण किया एवं यहाँ के प्रशिक्षुओं को सम्बोधित किया तथा रेल में उपयोग होने वाले नये टेक्नोलाजी के बारे में जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान दीपक निगम, मुख्य कारखाना प्रबन्धक, झॉसी, अतुल कनौजिया मुख्य कारखाना प्रबन्धक/रेल कोच नवीनीकरण कारखाना, गौरव, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर / आर, श्री राकेश चन्द्रा, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर / एम एण्ड पी,  रिषि राज उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर / आई एण्ड पीएसटीसी, बी. के. मिश्रा डिप्टी सीईई, एस. के. गुप्ता उप मुख्य इंजीनियर, कौशल किशोर उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर कोच एमएलआर, आकांक्षा शर्मा, उप मुख्य सामाग्री प्रबन्धक, अमृतांशु मौर्या, उप वित्त सलाहकार शिवेन्द्र उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर आरसीएनके आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।