झांसी। महाशिवरात्री पर्व पर जनपद में प्रशासन, पुलिस व सफाई व्यवस्था चुस्त – दुरुस्त रखने की मांग को लेकर राष्ट्रभक्त संगठन ने जिलाधिकारी, एसएसपी व नगर आयुक्त को ज्ञापन सौपा।
राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष व शिव बारात के संयोजक अंचल अडजरिया ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रशासन को सौपते हुए बताया कि हिन्दुओं के पावन पर्व महाशिवरात्री के अवसर पर मुरली मनोहर मंदिर से प्राचीनतम मढिया महादेव तक जाने वाली शिव बारात सुबह 11:00 बजे प्रारम्भ होकर 2:00 बजे मडिया महादेव पहुंचती है। बारात मालिनों का तिराहा, रघुनाथ जी का मंदिर, सिंधी तिराहा, रानीमहल तिराहा, मिनर्वा चौराहा, सैंयर गेट होकर गोविन्द तिराहे स्थित मढ़िया महादेव मंदिर पर समाप्त होती है। सम्पूर्ण रास्ते में पड़ने वाले टेलीफोन, बिजली के तार, रास्ते में अनुपयोगी खम्मे पूरी सड़क की सफाई, चूना, मढ़िया महादेव मंदिर पर टैंकरों की व्यवस्था, 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति आदि व्यवस्थायें सुनिश्चित करवाई जाये। इस बारात में लगभग 15000 लोग उपस्थित रहते हैं, जिसमें डी०जे०, बैण्ड, भगवान के स्वरूप आदि रहते हैं । घासमण्डी में आने वाले दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था रहती है। अंचल ने बताया कि किले के शिव मंदिर में महाशिवरात्री को निःशुल्क प्रवेश राहता है। श्रद्वालु सुबह ५ बजे से अभिषेक के लिए पहुंचने लगते है। अन्य शिवालय जैसे नवग्रह मंदिर, काली जी का मंदिर, दोनो लक्ष्मीगेट बाहर, मारकंदेश्वर मंदिर पंचकुईया स्थित हजारिया महादेव, बापू का टापू दत्तात्रेय मंदिर, शांति भवन स्थित बालाजी मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर सुरैया का बाग कसाई, मण्डी स्थित शिवालय, नगरा स्थित प्राचीन महादेव मंदिर, सीपरी स्थित समजानकी मंदिर नृसिंह पीठ, कारगिल पार्क स्थित मंदिर आदि स्थानों पर सुबह 4 बजे से श्रद्धालु महिला व पुरुष अभिषेक के लिए जाते है, सम्पूर्ण जिले के अन्दर मीट, मछली आदि की सम्पूर्ण दुकानें बन्द रहती है। अंचल ने जिलाधिकारी से पूर्व की भाँती इस बार भी उपरोक्त व्यवस्थाएं ससमय पूर्ण कराये जाने की मांग की है। इस अवसर पर अर्पित शर्मा, मनोज, सिद्धार्थ आदि उपस्तिथ रहे।