प्रयागराज। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि लखनऊ मण्डल के बनारस में यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण ट्रेनों को निरस्तीकरण और विस्तार करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है –

1. गाड़ियों का निरस्तीवकरण-
क्र.सं. गाड़ी सं. गाड़ी नाम कहाँ से प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी निरस्तीभकरण
की तिथि फेरे
1 22467 वाराणसी-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस वाराणसी-गांधीनगर कैपिटल दिनांक : – 22/02/23, 01/03/23, 08/03/23, 15/03/23, 22/03/23, 29/03/23, 05/04/23, 12/04/23, 19/04/23 एवं, 26/04/23 10
2 22468 गांधीनगर कैपिटल – वाराणसी एक्सप्रेस. गांधीनगर कैपिटल – वाराणसी दिनांक : – 23/02/23, 02/03/23, 09/03/23, 16/03/23, 23/03/23, 30/03/23, 06/04/23, 13/04/23, 20/04/23 एवं 27/04/23 10

2.गाड़ियों का विस्तार –
क्र.सं. गाड़ी सं. गाड़ी नाम कहा से रिमार्क तिथि से प्रभावी
1 22687/ 22688 मैसूर- वाराणसी एक्सप्रेस मैसूर- वाराणसी बनारस तक विस्तार 22687-14.02.23 से बनारस तक विस्तार
22688-16.02.23 से बनारस से चलेगी
(28/04/23 तक वाराणसी यार्ड रीमॉडलिंग पूर्ण होने तक)