झांसी/मऊरानीपुर। जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लाडगंज में शुक्रवार दोपहर शादी वाले घर में खाना बनाते समय लीकेज सिलिंडर से अचानक लगी आग की चपेट में आने से चार लोग बुरी तरह झुलस गए। उनको गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।

बताया गया है कि लाडगंज निवासी मीना वाल्मीकि की दो बेटियां वैशाली एवं प्रेरणा की 28 फरवरी को शादी हुई थी। विदाई के बाद विवाह की बाकी रस्में पूरी की जा रही थीं। शुक्रवार को घर में दशमी पूजन का खाना बनाया जा रहा था। इस दौरान करीब 12.30 बजे एक सिलिंडर के लीक होने से निकल रही गैस ने अचानक आग पकड़ ली। इससे वहां भगदड़ मच गई। देखते-देखते आग ने वहां रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया।

इस दौरान वहां काम कर रहीं मीना (38) उनका देवर अरविंद (33), सुनील (37) एवं उसका बहनोई संजय (35) आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। आग को आसपास के लोगों ने उसे बुझाने की कोशिश की लेकिन, उनको कामयाबी नहीं मिली। आग लगने की सूचना पर सीओ राजेश राय, थाना प्रभारी सतीश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी बुलवाई गईं। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह आग बुझाकर सिलिंडर को बाहर निकाला। इससे सिलिंडर में विस्फोट नहीं हुआ। उधर, सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।