Jhansi. 7 से 15 मार्च तक सोनागिर में जैन मेले में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सोनागिर स्टेशन व परिक्षेत्र में विभिन्न सुविधाओं का बढ़ाया गया है। |
मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के दिशा निर्देशन में स्टेशन के सामने वाले जीर्ण शीर्ण रास्ते को ठीक कराया गया । सोनागिर स्टेशन के सौंदर्यीकरण और यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। रात्रि में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर प्रकाश की व्यवस्था को बढ़ाया गया है। साथ ही डी जी सेट(जेनरेटर) भी उपलब्ध कराया गया है। जिससे किसी भी विद्युत की सुविधा न होने पर भी स्टेशन पर पानी और प्रकाश की व्यवस्था बनी रहे। वाटर बूथ में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। स्टेशन में यात्री शेड को भी श्रद्धालुओं के अनुकूल कर दिया गया है। सोनागिर स्टेशन पर May I help You बूथ भी लगाई गई है जिससे यात्री सहायता प्राप्त कर सकते है। स्टेशन पर आकस्मिक आवश्यक मेडिकल सुविधा भी रखी गई है। स्काउट और गाइड के स्वयं सेवक भी श्रद्धालुओं की सहायता उपलब्ध करा रहे है।