झांसी। परगनाधिकारी गरौठा अतुल के निर्देशन में राजस्व विभाग, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम मोतीकटरा (तहसील व थाना गरौठा) के निकट धसान नदी के पुल से संलग्न क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक स्थान पर एक पोर्कलैंड मशीन रखी पाई गई जो महिपत सिंह पुत्र लक्ष्मी प्रसाद सिंह निवासी ग्राम मोती कटरा के पक्ष में निजी भूमि पर स्वीकृत ग्राम मोतीकटरा के आराजी संख्या 1563 रकबा 1.460 हेक्टेयर के अंतर्गत थी, जिसकी अवधि 15 दिसम्बर 22 से 14 मार्च 23 तक मिली।

इसके अतिरिक्त एक बालू भरा वाहन UP 32 SN 0493 मोती कटरा पुल के पास पाया गया जिस पर कोई भी परिवहन प्रपत्र नहीं था। वाहन को जीपीएस द्वारा लॉक किया गया था। उक्त वाहन का मौके पर ई – चालान किया गया तथा दो खाली वाहन UP 78 HT 1662 व UP 78 FN 0736 धसान नदी के पास पाए गए जिनका मौके पर नियमानुसार ई चालान किया गया। नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।