Jhansi. भारतीय मजदूर संघ जनपद झांसी की बैठक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम झांसी डिपो हंसारी में जिला अध्यक्ष सीके चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई। संचालन जिला महामंत्री विजय नारायण शर्मा द्वारा किया गया

बैठक में वक्ताओं ने बताया कि रोडवेज , विधुत, डाक रेलवे जल निगम ,नगर निगम,शिक्षा, बीएसएनएल,आर एम एस, मेडिकल ,बैंकों,ई एम एस आदि विभागों तथा प्राइवेट कारखानों संस्थानों में कर्मचारी संविदा आउट सोर्स के तहत रखे गए हैं वहीं शिक्षा में आंगनबाड़ी आदि कर्मचारी अल्प मजदूरी में कार्य कर रहे हैं। इन सभी का शोषण उत्पीड़न चरम सीमा पर है और इन सभी को सामाजिक सुरक्षाओं से वंचित रखा गया है। वहीं ई रिक्शा चालकों का भी शोषण चरम सीमा पर है आज जो निजीकरण तथा संविदा, आउट सोर्स कर्मचारियों की रखने की प्रथा जोरों पर है । इस पर यदि शीघ्र विराम न लगा तो वह दिन दूर नहीं है कि देश में पुनः जमींदारी व्यवस्था एवं बंधुआ मजदूरी प्रारंभ हो जाएगी। यह कहना गलत ना होगा कि निजी करण ,संविदा एवं आउट सोर्स व्यवस्था जमीदारी व्यवस्था एवं बंधुआ मजदूरी का ही प्रारूप है।

बैठक के माध्यम से निर्णय लिया गया कि इन शोषित वर्ग कर्मचारियों एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की मांगों एवं ज्वलंत समस्याओं के निदान हेतु प्रान्तीय दिशानिर्देशों के अनुरूप 16 मार्च 2023 को जिलाधिकारी झांसी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया जाए फिर भी मांगो एवं ज्वलंत समस्याओं का निदान होना संभव ना हो तो 26 अप्रैल 2023 को विधान भवन लखनऊ के समक्ष होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन में झांसी जनपद के समस्त विभागों एवं प्राइवेट सैक्टर क्षेत्र के हजारों की संख्या में मजदूर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें । बैठक में प्रमुख रूप से अवधेश सक्सैना, संजीव वर्मा ,नीरज वर्मा ,पी सी मिश्रा, करीम उल्ला खां , सुधीर कुमार ,आसाराम कुशवाहा, महावीर सोनी ,सत्यव्रत आर्या, हेमंत विश्वकर्मा ,संजय सिंह ,राज कुमार त्रिवेदी ,गीता सचान ,ज्योति मिश्रा, हरचरण सविता ,हिरदेश खेमरिया आदि भारतीय मजदूर संघ झांसी जनपद तथा इकाइयों के पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित रहे।