झांसी। बुंदेलखंड विश्व विधालय के पत्रकारिता भवन में लगे पुस्तक मेला में “गांधी का वध क्यों ?” किताब की बिक्री किये जाने की खबर मिलने पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विश्व विधालय पहुँचकर कड़ा विरोध दर्ज कराया।

इस मौके पर प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की ज्वाला वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की कर्मभूमि झांसी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को महिमामण्डन किया जा रहा है जो कि बुंदेलखण्डवासी बर्दाश्त नही करेगें। शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि महात्मा गांधी की शहादत को वध कहना अमर्यादित है। उक्त पुस्तक से सच्चे राष्ट्रभक्त और गांधी को मनाने वालों की भावनाएँ आहत होती है।
कांग्रेसियों के बढतें हुये आक्रोश को देखते हुये विश्व विधालय प्रशासन ने कहा कि उक्त पुस्तक के विक्रय की उसे जानकारी नही थी।बाद में पुस्तक को बिक्री रोक दी गई ।
विरोध दर्ज करने वालों में पूर्व विधायक बृजेन्द्र व्यास डमडम महाराज, शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, पूर्व शहर अध्यक्ष नरेशचंद बिलहाटिया और इम्तियाज हुसैन ,गांधीवादी विचारक पंडित श्रीराम बिलगईया , प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा , पी सी सी सदस्य इदरीश खान,रघुराज शर्मा,देवी सिंह कुशवाहा,अफजाल हुसैन,अरविंद बबलू,अजय चंद श्रीवास्तव ,शफीक मकरानी ,अखलाक मकरानी,शफीक अहमद मुन्ना, शिरोमणि जैन, अजय मिश्रा, केतन जैन, अनिल रिछारिया, अमीर चंद आर्य, वसीम उद्दीन, कार्तिक पटैरिया, इरफान अहमद, रहीशउद्दीन, नंद किशोर राव, मन्सूर अली आदि शामिल रहे ।