झांसी।  महिला कल्याण संगठन उत्तर मध्य रेलवे द्वारा चलाये जा रहे दस्तक प्रोग्राम के तहत रानी लक्ष्मीबाई जू0 हा0 स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में रेलवे कॉलोनी तथा स्टेशन के आस-पास रहने वाली गरीब व अशिक्षित महिलाओं को पर्सनल हाईजीन के बारे में जागरूक किया तथा इस संबंध में सुझाव दियें व महिलयों को प्रतिमाह होने वाली समस्याओं पर विचार व्यक्त किया गये, कपड़े की जगह सेनेटरी नैपकीन के प्रयोग की सलाह दी गई व इसके लाभ के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित महिलाओं को संगठन की पदाधिकारियों द्वारा सेनेटरी नैपकीन वितरित किये गयें।

 कार्यक्रम में संगठन अध्यक्षा रेनू गौतम, उपाध्यक्षा सारिका कनौजिया, रीना पाण्डेय , सचिव मोनिका गोयल, कोषाध्यक्षा गौरी यादव, विद्यालय की इंचार्ज रचना चतुर्वेदी एवं सरिका तिवारी, सुमन शर्मा आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्या शशि सेन द्वारा किया गया।