आरपीएफ व डिटेक्टिव विंग की संयुक्त टीम द्वारा चोरी का डीजल बरामद 

ललितपुर/झांसी। उत्तर मध्य रेल के झांसी मंडल अंतर्गत ललितपुर-टीकमगढ़ के बीच रेलवे स्टेशन उदयपुरा के यार्ड में खड़े डीजल रेल इंजन से लगभग 300 ली डीजल 20 / 21 अप्रैल की रात्रि में चोरों ने निकाल कर चोरी कर लिया, किंतु आरपीएफ को पता ही नहीं लगा।

लोको पायलट ने जब जांच पड़ताल की तो रेल इंजन से बड़ी मात्रा में डीजल चोरी का पता चला। इस चोरी की सूचना रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ललितपुर को दी गई तो अफरातफरी मच गई। इस मामले में उप निरीक्षक घनेन्द्र सिंह, सहा.उप. निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा, अतुल कुमार शर्मा हमराह अन्य स्टाफ तथा रेलवे सुरक्षा बल डिटैक्टिव विंग झाँसी के सहा. उप निरीक्षक जयप्रकाश यादव हमराह अन्य स्टाफ द्वारा डीजल चोरों की तलाश शुरू कर दी गई। गत दिवस मुखबिर की सूचना पर उक्त संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए डीजल चोरी करने वाले उदयपुरा स्टेशन के निकटवर्ती मिर्चवारा गांव के सुखदेव सिंह यादव व जगतराम यादव को गिरफ्तार कर रेल इंजन से चुराये गये लगभग 300 ली.डीजल व पाइप को बरामद कर लिया। बरामद रेलवे डीजल की कीमत लगभग 30000 रु. बताई गई है।