– हीराकुण्ड एक्सप्रेस के जनरल कोच में बैग्स में चांदी ले जा रहे थे तीन व्यक्ति, जीएसटी को सौंपा 

Jhansi. “ऑपरेशन सतर्क” रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पोस्ट व डिटेक्टिव विंग झांसी द्वारा संयुक्त रूप में ट्रेन 20807 हीराकुण्ड एक्सप्रेस के जनरल कोच में 3 व्यक्तियों को अवैध रूप से 65 किलो 522 ग्राम चांदी ( कीमत 50 लाख 84 हजार 507 रू/-) के साथ पकड़ लिया। संयुक्त टीम ने माल सहित आरोपियों को अग्रिम कार्रवाई हेतु GST विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।
प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/आरपीएफ/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ/उत्तर मध्य रेलवे/झांसी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार कौशिक पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन व निरीक्षक शिप्रा डिटेक्टिव विंग झांसी के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन व डिटेक्टिव विंग टीम झांसी द्वारा ट्रेन नंबर 20807 हीराकुंड एक्सप्रेस में डिकॉय चेकिंग के दौरान जनरल कोच ( ECOR 217065) में तीन व्यक्तियों जिनके नाम आशीष, नीरज, ऋषि थे के बैगों में संदिग्ध वजनी समान लिये मिले।

जब उनके बैगों को चेक किया गया है उनमें 65 किलो 522 ग्राम कच्ची/ पक्की चांदी बरामद हुई। बरामद चांदी की बाजारू कीमत लगभग 50 लाख 84 हजार 507 रू बताई गई। उक्त तीनों विलासपुर छत्तीसगढ़ से मथुरा जा रहे थे। उक्त आरोपियों को मय बरामद माल को सहायक आयुक्त सचल दल द्वितीय, झांसी जीएसटी को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया।

बरामद करने वाली टीम: –

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन
01. श्री रविंद्र कुमार कौशिक प्रभारी निरीक्षक/वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन
02. उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव
03.उपनिरीक्षक सतीश लाठर 04.आरक्षक हेमंत कुमार 05.आरक्षक साहिल
06.आरक्षक सुरेंद्र सिंह बिष्ट
डिटेक्टिव विंग झांसी
1. सुश्री शिप्रा IPF/DW/JHS
2.उमेश कुमार HC/DW/JHS
3. अरुण सिंह राठौड़ CT/DW/JHS