डबरा स्टेशन से झांसी में गांजा की खेप खपाने निकले थे 

दतिया (मप्र)। ऑपरेशन नारकोस के तहत रे0सु0ब0 पोस्ट ग्वालियर तथा रे0सु0ब0 क्राईम विंग ग्वालियर द्वारा सिविल पुलिस दतिया के समन्वय से यात्री प्रतीक्षालय भांडेर सरसई रोड प्यावल पर 2 गांजा तस्करों को पकड़ कर उनके पास से 12 किग्रा गॉजा जिसकी बाजारू कीमत रु 2,40,000 बरामद कर लिया । दोनों आरोपियों के खिलाफ सिविल पुलिस थाना सरसई, जिला दतिया में कार्यवाही की गयी ।

31 अगस्त को रे0सु0ब0 पोस्ट ग्वालियर व रे0सु0ब0 क्राईम विंग ग्वालियर के उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत एवं उनकी टीम सुनील कुमार, लक्ष्मण सिंह, सकील खान, दीपक गुप्ता के द्वारा डबरा स्टेशन पर चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि 2 व्यक्ति डबरा रेल्वे स्टेशन से दतिया सरसई के रास्ते झाँसी में गाँजा की खेप खपाने की फिराक मे निकले हैं। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी सरसई रिपुदमन सिंह राजावत द्वारा टीम के साथ घेराबंदी की। इस दौरान 2 व्यक्ति यात्री प्रतीक्षालय भांडेर सरसई रोड प्यावल पर हाथ में बोरी लिए दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे। इस पर उन्हें घेर कर पकड़ा बोरी की तलाशी ली तो एक में 5 किलो ग्राम मादक पदार्थ गाँजा एवं दूसरी बोरी में 7 किलो ग्राम मादक पदार्थ गाँजा कुल 12 किलो ग्राम गाँजा बरामद कर लिया।

बरामद गांजा की बाजारू कीमत करीब 2 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है। दोनों आरोपियों को धारा 8/20 NDPS एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया।