आगरा पुलिस ने नाटकीय ढंग से अपहरणकर्ताओं को दबोच पकड़ छुड़ाई
आगरा। आगरा में आरपीएफ कर्मियों ने जीजा-साले का अपहरण करके 4 लाख की फिरौती मांगी। पुलिस ने महज तीन घंटों के भीतर ही मामले का खुलासा कर अपहरणकर्ता आरपीएफ कैंट पोस्ट के दारोगा सुरेश चौधरी व कांस्टे.पारूल यादव, कांस्टे. नीरज सिंह समेत तीन को फिरौती की रकम बिसूरते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। इस मामले में आपीएफ कैंट पोस्ट के निरीक्षक, आरोपी दरोगा और दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
आगरा के थाना मलपुरा के गांव अभयपुरा से रिश्ते में जीजा-साले इकरार और काजिम का सोमवार रात आरपीएफ कैंट स्टेशन पोस्ट पर तैनात दरोगा और दो सिपाही सहित 5 लोगों ने अपहरण कर लिया। अपहरण के दो घंटे बाद परिजन को व्हाट्सएप पर कॉल करके 4 लाख रुपये की फिरौती मांगी।
काजिम के भाई साजिम ने बताया कि सोमवार रात एक बजे एक बोलेरो गाड़ी में 5 लोग घर पर आए थे। जिनमें चार लोग पुलिस की वर्दी में थे। उन लोगों ने घर में घुस कर खोजबीन की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला तो वे घर में तोडफ़ोड़ करके इकरार और भाई काजिम को उठाकर ले गए। इसके एक घंटे बाद कॉल आया कि अगर पुलिस को सूचना दी तो अंजाम ठीक नहीं होगा। इसके बाद 3 बजे व्हाट्सएप कॉल पर 4 लाख की फिरौती मांगी गई। रुपयों का इंतजाम नहीं होने पर मंगलवार को परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
ऐसे पकड़े आरोपी पुलिस आयुक्त डा. प्रीतींदर सिंह ने अपह्त की बरामदगी के लिए पुलिस उपायुक्त पश्चिमी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। पुलिस ने परिजनों से फिरौती की रकम लेकर आरोपियों की बताई गई जगह पर जाने के लिए कह दिया। आरोपियों ने फिरौती की रकम लेने के लिए पहले शहीद नगर बुलाया, फिर फतेहाबाद रोड स्थित अमर होटल बुलाया, लेकिन वे नहीं पहुंचे। अंत में फिरौती की रकम लेने के लिए आरोपी मुगल पुलिया आ गए। जैसे ही रकम से भरा थैला आरोपियों ने लिया, पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया।
चौकी पर दी यातनाएं साजिम ने बताया कि उसके भाई काजिम और जीजा इकरार को राजामंडी स्टेशन की चौकी पर ले गए थे। यहां खंडहरनुमा कमरे में दोनों को रखा था। दोनों की वहां डंडों से खूब पिटाई की गई। आरोपियों ने जेल जाने का डर दिखाते हुए चार लाख का इंतजाम करने को कहा था। फोन पर साजिम को दोनों की रोने की आवाज सुनाई थी।
ये हुए गिरफ्तार पकड़े गए आरोपियों में जयपुर निवासी दरोगा सुरेश चौधरी, पिरौढ़ा के राटोती निवासी कां पारुल यादव और सिकंदरा के जऊपुरा निवासी कां नीरज सिंह शामिल हैं। पुलिस ने होंडा अमेज कार, 12 हजार रुपये, एक मोबाइल फोन बरामद किया है। जबकि एक अन्य आरपीएफ कर्मी चालक फरार है। इस पूरे प्रकरण में चालक की भूमिका अहम बताई जा रही है। उसी ने पूरा खेल रचा था।
निरीक्षक सहित आरोपियों को निलंबित किया
आगरा मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप ने बताया कि आपीएफ कैंट के निरीक्षक, आरोपी दरोगा और दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। रेल सुरक्षा बल पोस्ट आगरा छावनी का लुक आफ्टर प्रभारी निरीक्षक आगरा फोर्ट को दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है।













