झांसी। उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय एवं क्षेत्रीय कार्यालय झांसी के संयुक्त तत्वाधान में मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम, झॉसी पर राज्य स्तरीय सीनियर महिला प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता के फाईनल मैच में रोमांच की पराकाष्ठा को पार करते हुए लखनऊ मण्डल की टीम ने गोरखपुर मण्डल को सडन डेथ में 4-3 गोल से हराकर प्रतियोगिता की चैम्पियन बनी।

फाईनल मैच के हॉफ के दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि-ज्वांइट मजिस्ट्रेट मो0 शाहिद, देव प्रिया उक्सा समाजसेविका, सुबोध खाण्डेकर पूर्व अर्न्तराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, जूनियर हॉकी भारतीय टीम के सदस्य रहे शिवम आनन्द, संजीव सरावगी ऋषभ सरावगी मेमो0 फा0 का स्वागत प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर व उप क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर व सुनील कुमार द्वारा किया गया।
आज खेले गये फाईनल मैच मुकाबले में दोनों ही टीमों ने निर्धारित समय में गोल करने के भरकस प्रयास किये, लेकिन दोनों ही टीमों के डीफेण्डरों ने फार्वड खिलाड़ियों के गोल करने के मंसूबों पर पानी फैरते हुये। निर्धारित समय में स्कोर 0-0 रहा। इसके बाद मैच पेनाल्टी शूट आउट में पहुॅचा वहॉ भी दोनो ही टीमों के खिलाड़ियों द्वारा 3-3 गोल किये गये एक बार फिर स्कोर बराबर रहा। टेक्नीकल कमेटी ने सडन डेथ का निर्णय लिया, जिसके परिणाम स्वरूप अति रोमांचकारी मैच में लखनऊ मण्डल ने गोरखपुर मण्डल को अन्ततः 4-3 गोल से शिकस्त देकर चमचमाती हुई विजेता ट्राफी पर कब्जा किया। सडन डेथ में लखनऊ की ओर से पिताम्बरी ने 02 गोल, स्वर्णिका रावत व पूजा कुमारी ने गोल किये। जबकि गोरखपुर की ओर से सुनीता कुमारी, पूर्णिमा यादव व कोमल पाल ने गोल किये।
मैच के उपरान्त मुख्य अतिथि जिलाधिकारी द्वारा विजेता व उपविजेता टीमों ट्राफी सहित पुरस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर द्वारा मैचों के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह् भेट किये। कार्यक्रम का संचालन-सुश्री आसमां खान ने किया।

प्रतियोगिता निदेशक संजय गौतम के साथ निर्णायक के रूप में संतोष सिंह लखनऊ, ताजमुल्ल एच.जैदी मेरठ, रश्मि सिंह बलरामपुर, रूपेन्द्र सिंह झॉसी, जावेद खांन झॉसी, सैय्यद अली झॉसी, मधु आगरा, गौतम मिर्जापुर रहे।

उक्त अवसर पर मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम झॉसी पर राष्ट्रीय सनियर महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेने हेतु संचालित हो रहे प्रदेशीय सीनियर महिला बॉक्सरों विशेष प्रशिक्षण शिविर के खिलाड़ियों व कैम्प की प्रशिक्षिका रूखसार बानो से मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा परिचय प्राप्त कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

अन्त में प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर, भेटकर, प्रिंट/इलैक्ट्रानिक मीडिया, खिलाड़ियों, खेल संघों के पदाधिकारियों व दर्शकदीर्घा में बैठ खेल प्रेमियों व दर्शकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ब्रजेन्द्र यादव, श्री अशोक ओझा, इब्राहिम खांन, पूजा कुमारी हॉकी प्रशिक्षिका उरई, विकास वैंध्या जिम ट्रेनर, मो0 अब्दुल हमीद, शैलेन्द्र कुमार, नृपेन्द्र परिहार व क्षेत्रीय खेल कार्यालय, झॉसी का समस्त स्टाफ आदि उपस्थित रहे।