खेलो इंडिया अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में फहराया परचम 
झांसी। अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय
प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के कारण बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की मलखंब एवं जूडो टीम ने खेलो इंडिया अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता (महिला टीम) हेतु क्वालीफाई किया था|
बी.यू के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ सूरजपाल सिंह कसाना ने बताया की खेलो इंडिया प्रतियोगिता 23 मई से 3 जून 2023 तक बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय लखनऊ में आयोजित की जा रही है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया गया था l मलखंब प्रतियोगिता में टीम का आज अंतिम चरण था जिसमें बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की टीम ने अपना उच्च प्रदर्शन करते हुए लगभग 200 विश्वविद्यालयों में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया।

कांस्य पदक हासिल करने पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में व पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदेश का नाम रोशन करने के कारण खुशी की लहर खिलाड़ियों के मध्य नजर आई l विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मुकेश पांडे के द्वारा बताया गया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय के द्वारा नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा जिससे खिलाड़ियों का प्रोत्साहन और बढे एवं विश्वविद्यालय व प्रदेश का नाम रोशन हो l विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनय कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि खिलाड़ियों के लगातार दूसरे वर्ष पदक प्राप्त करने के कारण विश्वविद्यालय के खेल के स्तर को प्रोत्साहन मिला है और विश्वविद्यालय में खिलाड़ियों के लिए और सुविधाएं भविष्य में उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे खिलाड़ियों के प्रदर्शन और उच्च स्तरीय हो सके टीम के सदस्य निम्नानुसार है :-
(महिला )वर्ग टीम में बीयू कैंपस झांसी से शिवानी पाठक, खुशी कुशवाहा व बीकेडी कॉलेज झांसी से राधा राजपूत , बी.बी.सी.झांसी.से स्पिरहा तिवारी ,दीप शिखा कुशवाहा, गुरु नानक कॉलेज झांसी की इति तिवारी को टीम में शामिल किया गया है l यह भी अवगत कराना है कि गत वर्ष भी विश्वविद्यालय की मलखंब टीम के द्वारा अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता एवं खेलो इंडिया प्रतियोगिता में रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किया गया था इस वर्ष भी अच्छे प्रदर्शन के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय, कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी वसी मोहम्मद के द्वारा शुभकामनाएं प्रदान की गई l टीम मैनेजर डॉ रूपम सक्सेना व कोच श्रीकांत वर्मा को नियुक्त किया गया था।